नाला निर्माण शुरू करने को लेकर होगा आंदोलन-माले
एसपी सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते दिनों हुई हल्की बारिश में हीं समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार की सड़के जलमग्न हो गई है। वर्षा त्रृतु में सड़क एवं बाजार का अवश्यंभावी हाल का अनुमान लगाया जा सकता है। उक्त जानकारी भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 15 मई को कही।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष 3-4 महीने जलमग्न रहने वाले ताजपुर बाजार की सड़के एवं मुहल्ले का इस वर्ष नाला निर्माण नहीं होने के कारण डूबे रहने की आशंका प्रबल है।
भाकपा माले टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो. एजाज, प्रभात रंजन गुप्ता द्वारा वर्षा से जलमग्न सड़क का मुआयना करने के बाद माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हल्की वर्षा में अस्पताल रोड, आलू मंडी, फल मंडी, शंकर टाकीज रोड, कर्बला रोड आदि की सड़के जलमग्न है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के पास पर्याप्त फंड भी है। विभागीय अधिकारियों द्वारा भी नाला निर्माण शुरू करने की जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक नाला निर्माण शुरू नहीं किया गया है।
नाला निर्माण हेतु आवंटित राशि से कमीशन के चक्कर में 60-60 लाख रूपये का पंपसेट खरीदा जा रहा है, जिससे जल निकासी संभव नहीं है। माले नेता ने बाजार क्षेत्र में अविलंब नाला निर्माण शुरू करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
325 total views, 2 views today