एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। पद्मनाभ साहित्य परिषद् द्वारा मातृदिवस के अवसर पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सब की रचनाओं से पटल ममतामई हो गया।
ऑनलाइन काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फरपुर की कवयित्री सविता राज ने बड़े ही सुन्दर अंदाज में प्रस्तुत किया। उन्होंने अंत तक सभी को कार्यक्रम से जोड़े रखा।
इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में शोभा रानी तिवारी ने सरस स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संस्था की संस्थापिका प्रतिभा पराशर ने मां पर बहुत ही सुंदर उद्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि पद्माक्षि शुक्ल ने माता को सबसे महान बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ कमला माहेश्वरी ने मां को करुणा की भंडार कहा। उमेश नारायण कर्ण मां पर रचना पढ़ते हुए मां को याद कर भावुक हो गए। पटल का वातावरण हृदय स्पर्शी बना रहा।
काव्य पाठ करने वालों में पद्माक्षी शुक्ल, प्रतिभा पराशर, सविता राज, शोभा रानी तिवारी, विजय व्रत कंठ, अनिता गौतम, ज्वाला संध्यपुष्प (समस्तीपुर), कालजयी घनश्याम, उमेश नारायण कर्ण, डॉ सुनीत मदात, डॉ कमला माहेश्वरी, मीना कुमारी परिहार, राजकुमार छापड़िया आदि शामिल थे। कार्यक्रम को विराम कालजयी घनश्याम के आभार ज्ञापन से मिला।
166 total views, 2 views today