प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के त्वरित प्रयास से पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के बड़काबांध स्थित जले विद्युत ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर लगाया जा सका। जिससे रहिवासियों को विद्युत संकट से राहत मिला।
बताते हैं कि, किसी कारण से उक्त ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व जल गया था। इसके बाद आधा दर्जन मुहल्ले में अंधकार छाया हुआ था। मुहल्ले के दर्जनों रहिवासी विधायक के आवासीय कार्यालय जाकर अपनी समस्याएं रखी।
विधायक कुमार जयमंगल द्वारा मुहल्ले में उत्पन्न विद्युत संकट को देखते हुए 250 केवीए का (मेडिट्रोन) चलंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। कहा गया कि जबतक जला हुआ ट्रांसफार्मर की मरम्मती नही हो जाती, तबतक यह ट्रांसफार्मर यहां पर ही रहेगा।
कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार ने 15 मई को नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया। इससे कई दिनों के अंधकार में डूबा बड़काबांध टोला, कदमटोला, काली मंदिर चौक, नहर चौक, नहर पार, पंचायत भवन आदि मुहल्ले के रहिवासियों को अंधेरा व गर्मी से निजात मिला है।
मौके पर कांग्रेस युवा मोर्चा पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष सह उप मुखिया मो रियाज अहमद, अंगद रजवार सहित ग्रामीण महेंद्र कपरदार, गौतम पाल, ललित रजवार, काली रजवार आदि ग्रामीणों ने बेरमो विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।
215 total views, 1 views today