ट्रांसफार्मर जलने से सीसीएल को 2 लाख से अधिक की क्षति
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कांटा घर के समीप लगा ट्रांसफार्मर 15 मई की दोपहर हल्की आंधी में अचानक धू-धू कर जलने लगा। जिससे कंपनी को लाखों की हानि की संभावना जताई जा रही है। वही ट्रांसफार्मर जलने से पूरा जारंगडीह बाजार अंधेरे के आगोश में चला गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जारंगडीह कांटा घर के समीप टायर दुकान से सटे 630 एमबीए का ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रांसफार्मर सहित केबल और पैनल पूरी तरह जल गया। सूचना पाकर परियोजना का पानी टैंकर घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुआ।
बाद में विभागीय कर्मियों तथा डीवीसी के बोकारो थर्मल से मंगाए गए अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में पूछे जाने पर जारंगडीह के परियोजना अभियंता विद्युत कन्हैया कुमार ने बताया कि आंधी के कारण संभवतः शार्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी।
उन्होंने बताया कि आग लगने से ट्रांसफार्मर सहित पैनल तथा केबल जल गया, जबकि एबी स्विच को ऐन केन प्रकारेण बचाया जा सका है।उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अभियंता आरएन पांडेय, आर चक्रवर्ती, फोरमैन शंकर शर्मा सहित कैलाश गोप, सुंदर मंडल, आनंद रजवार, नीरू मंडल, गणेश महतो, लालू राम आदि स्थानीय बाजार के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
243 total views, 1 views today