एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता सह शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष ने 14 मई को बेरमो की 70 युवतियों को बोकारो मॉल के पीवीआर में फिल्म द केरल स्टोरी दिखाई।
भाजपा नेता सह शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो के युवतियों को बोकारो में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने के लिए फुसरो मे झंडा दिखाकर रवाना किया। भाजपा नेता सिंह द्वारा एक शो पीवीआर बोकारो मॉल में 70 बहनो के लिए बुक किया गया। फुसरो से बस द्वारा सभी बहनो को आने-जाने की व्यवस्था की गई थी।
इस संबंध में सिंह का कहना है कि आज की बहनो को यह फिल्म दिखाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि उक्त फिल्म बताती है कि किस तरह लड़कियों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा एवं श्रमिक नेता ओम शंकर सिंह, एबीपी नेता विवेक पाठक सहित अनूप साव, आर एस तिवारी, चंदन चौहान, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि एक तरफ विभिन्न राजनीतिक दल फिल्म द केरल स्टोरी को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे। दूसरी तरफ भाजपा नेता युवतियों को फिल्म दिखाने ले गए। देखना है अन्य दलों के रहनुमा इसे लेकर कितना मुंतसिर हैं।
160 total views, 1 views today