प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में बिन्देश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय (बीडीए कॉलेज) पिछरी में 13 मई को स्थानापन्न प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मुकुल कुमार पाठक द्वारा प्रज्ञा केंद्र का शुभारम्भ किया गया।
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के निर्देश पर बीडीए कॉलेज परिसर में प्रज्ञा केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अब इस महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के सभी प्रकार के डिजिटल सेवा इसी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से संपन्न किए जायेंगे।
मौके पर प्रज्ञा केन्द्र के संचालक जगदीश महतो सहित महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो. ए के घोषाल, प्रो. एम सिंह, प्रो. जे के वर्मा, प्रो. केतकी सिन्हा, डॉ बी के सिन्हा, प्रो. आशीष कुमार, प्रो. वी के पांडेय, डॉ एस अहमद, प्रो. दाऊद अंसारी, प्रो. बी रविदास, प्रो. एम अंसारी, आदि।
प्रो. एस कुजूर, डॉ पी के जोरियार, प्रो. एस कुजूर, शिक्षकेत्तर कर्मी हर्षित वर्णवाल, सानू रजवार, रामचन्द्र मांझी, कृष्णनंदन कुमार, तारकेश्वर रजवार, नेहा कुमारी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे।
113 total views, 2 views today