श्रमिक समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की मांग की गयी
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) का एक प्रतिनिधिमंडल बीते 10 मई को सीसीएल के निदेशक कार्मिक से रांची स्थित दरभंगा हाउस कार्यालय कक्ष में मिलकर श्रमिक समस्याओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल से भेंट में सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों का वेलफेयर कंपनी की प्राथमिकता है। कुछ त्रुटियां अगर संगठन के संज्ञान में है तो मेरे समक्ष लाए जाने पर सही कार्यो का निपटारा हो इसका सतत प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का वेलफेयर प्रभावित ना हो, अगर मजदूर प्रभावित होंगे तो संबंधित अधिकारी नहीं बक्से जाएंगे।
यूनियन के सीसीएल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि श्रमिक समस्याओं का निपटारा एक तय सीमा के तहत हो। बहुत से मामले का निपटारा में बरसों बरस लग जाना प्रबंधन की व्यवस्था पर सवालिया निशान है।
इस अवसर पर निदेशक कार्मिक के समक्ष श्रमिक समस्याओं को यूनियन द्वारा रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से मृत श्रमिक के आश्रित को आवेदन की तिथि से 3 माह के अंदर नियुक्ति आदेश प्रदान करने, वैसे अवकाश प्राप्त कामगार या मृतक कामगार के आश्रित जिनके बीच पेंशन मद में काटा गया पैसा का भुगतान किए जाने, हॉस्पिटल में नर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किए जाने, आदि।
न्याय के लिए न्यायालय में लंबित मामलों का एक कमेटी के माध्यम से समस्याओं का निपटारा जल्द किए जाने, बर्खास्त श्रमिकों को पुनः बहाल किए जाने, परियोजना तथा क्षेत्र में कार्मिक विभाग एवं असैनिक विभाग में अधिकारी की संख्या बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी। समस्याओं के निराकरण के लिए डीपी ने सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उत्पादन में सहयोग करने की अपील की।
वार्ता में मुख्य रूप से राकोमयू के सीसीएल रीजनल कमेटी के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, राजकुमार ठाकुर, धर्मेंद्र गोस्वामी, सुधीर सिंह, विजय यादव सहित अन्य शामिल थे।
216 total views, 3 views today