फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में आगामी 14 मई को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में 12 मई को दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि रक्तदान को महादान माना जाता है। आपके रक्त की एक बूंद किसी की जिन्दगी बचा सकती है। आपातकाल की स्थिति में यदि आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है और आपको रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो आपको भी रक्त प्राप्त होता है।
इस प्रकार खून दान करने से खून प्राप्त होने का चक्र चलता रहता है। इसीलिए हमें खुद भी खून दान करना चाहिए और अन्य को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
166 total views, 1 views today