ताजपुर को वर्षात में डूबने से बचाने को युद्धस्तर पर नाला निर्माण की मांग
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वर्षात में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर को डूबने से बचाने को लेकर नगर परिषद द्वारा युद्धस्तर पर नाला निर्माण शुरू करने के बजाय 60 लाख रूपये की भारी भरकम राशि से 2 पंपसेट खरीद समझ से परे जान पड़ता है।
पंप सेट खरीदने एवं टेस्टिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने 11 मई को कहा कि यह खरीद चेहरा चमकाने के लिए किया गया है। ताजपुर को चमकाने के लिए नहीं।
महिला नेत्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर परिषद के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है। उक्त राशि का इस्तेमाल इस सुखा समय में युद्धस्तर पर नाला निर्माण शुरू करने में होना चाहिए, जबकि 60 लाख रूपये की भारी भरकम राशि से 2 पंपसेट खरीदा गया है।
इसे चलाने के लिए डीजल एवं मिस्त्री की जरूरत होगी। इसमें भी भारी भरकम राशि खर्च होगा। लंबा- चौड़ा बिल बनेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से कई क्षेत्रों में नाला बनाया जा सकता था।
उन्होंने कहा कि यह खरीदगी एवं टेस्टिंग फोटो सेशन ताजपुर को चमकाने का नहीं, विभाग द्वारा अपना चेहरा चमकाने की कवायद है।महिला नेत्री सिंह ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी से युद्ध स्तर पर ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने का मांग की है।
113 total views, 2 views today