सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (जमशेदपुर)। चंपुआ के पूर्व विधायक, प्रभावशाली नेता सनातन महाकुड़ के आवास, कार्यालय सहित प्रदेश के दस विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में बल के साथ 11 मई की सुबह पांच बजे से आयकर विभाग द्वारा छापा जारी है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित शहीदनगर के आवास, झारपड़ा, केन्दुझर, जोड़ा, चंपुआ कार्यालय सहित जोड़ा प्रखंड के हद में पूर्व विधायक के पैतृक गांव नंबीरा और उच्चीबाली ग्राम स्थित कैम्प कार्यालय में कर चोरी मामले में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
बताया जाता है कि पूर्व विधायक का आयकर विभाग द्वारा आय-व्यय की गणना को लेकर छापेमारी की गई है। छापेमारी में दस की संख्या में आयकर अधिकारियों और भारी बल तैनात होने के कारण ऊचीबाली कार्यालय और पैतृक गांव नंबीरा में प्रवेश करना असम्भव था। सूचना मिली है कि छापेमारी अभियान में अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज और राशि लगा है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।
231 total views, 1 views today