प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय में 10 मई को बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो के प्रभारी एसडीएम सह सीओ मनोज कुमार व बीडीओ मधु कुमारी के साथ सीसीएल कथारा वाशरी रिजेक्ट कोयला रोड सेल समस्याओं को लेकर ग्रामीण विस्थापितों के साथ वार्ता किया गया।
वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा नेता व बोकारो जिला पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक के नेतृत्व में भाजपा महिला नेत्री कांति सिंह, बबलू कुमार यादव, मनीलाल सिंह, राजेश कुमार पांडेय, ग्रामीण विस्थापित राजेश रविदास एवं रोड से जुड़े संबंधित रहिवासियों के साथ वार्ता की गयी।
वार्ता के क्रम में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि उक्त रोड सेल में ग्रामीण विस्थापित हस्त लदनी कोयला मजदूर, महिलाओं एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं के साथ उसकी भागीदारी को लेकर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
अगर समय रहते सकारात्मक पहल नहीं की गई तो लोकतांत्रिक तरीके से ग्रामीण विस्थापित के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इसमें वे हर संभव मदद करेंगे। मामले में प्रभारी एसडीओ व् बीडीओ ने त्वरित पहल करने का आश्वासन उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधियों को दिया।
223 total views, 3 views today