एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कसमार कब्रिस्तान के समीप स्थित डी.ए.वी.नेशनल स्कूल में 10 मई को पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उक्त विद्यालय के संचालक, छात्रों के अभिभावक व् विद्यालय के शिक्षकगण शामिल हुए।
इस अवसर पर डीएवी नेशनल स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद इसराइल हसन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं। एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए बच्चों पर मेहनत करना, शिक्षा के साथ-साथ उनके संस्कार पर ध्यान देना शिक्षक और माता-पिता दोनों का कर्तव्य है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप एक वक्त ना खाएं, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारी बुनियादी जरूरत है।
उक्त मीटिंग में स्कूल के टीचर शबाना परवीन, अफजल अंसारी, रूखसार परवीन, अरफा खातुन, समीम अख्तर के अलावा कसमार सुरजुडिह, बहादुरपुर, कुलागुजु, पुरूबटांड़, मंजूरा आदि ग्रामीण हलकों के अभिभावकगण मौजूद थे।
611 total views, 1 views today