प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 10 मई को बैठक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों के साथ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो एवं संतोष नायक द्वारा सामूहिक वार्ता की गई।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि आगामी 23 मई को पेटरवार प्रखंड में 23 पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित विभिन्न राजनीति दलों के पदाधिकारियों एवं बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा एक दिवशीय धरना प्रदर्शन का संकल्प लिया गया है।
पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्षा रानी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि 23 मई को पेटरवार में ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग वर्षो से चला आ रहा है। क्षेत्र के विधायक औऱ सांसद चुनाव के समय वादा करके मुकर जाते हैं। इसलिए संघर्ष ही एक रास्ता बचा है।
इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं खेतको पंचायत के पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी ने कहा कि आंदोलन का रूप रेखा विशाल होगा, ताकि सड़क से लेकर सदन तक इसकी धमक सुनाई दे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब हक और अधिकार की मांग हुई है लंबी लड़ाई लड़ना पड़ा है। तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि 23 मई को तेनुघाट पंचायत से सैकड़ो रहिवासी उक्त धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। उन्होंने प्रखंड के अन्य पंचायतो के सभी मुखिया से अपील किया कि सैकड़ो की संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बानवे।
संचालन संतोष नायक ने किया। मौके पर समाजसेवी व् विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, राजेन्द्र नायक, मिथुन चन्द्रवंशी, विद्यानंद पांडेय, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, चेतना नंद प्रसाद, राकेश कुमार सहित दर्जनों अधिवक्तागण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में आगामी 13 जून को बेरमो प्रखंड एवं 14 जुलाई को गोमियां प्रखंड में जिला बनाओ आंदोलन को लेकर धरना प्रदर्शन किये जाने का संकल्प लिया गया।
118 total views, 1 views today