रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जारीडीह प्रखंड के अराजू स्वास्थ्य केंद्र में लगा चापाकल खराब होने के कारण दूरदराज से आए मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पर रहा है। चापाकल की खराबी की वजह से इलाज कराने आये मरीजों तथा उनके परिजनों को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार कई बार स्थानीय रहिवासियों ने स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी), प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पेयजल विभाग के अधिकारी को सूचना देने के बाद भी आज तक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किया गया। जिससे मरीज हलकान है।
ज्ञात हो कि इस स्वास्थ्य केंद्र में बैलडीह तथा भसकी पंचायत से नवजात शिशु टीकाकरण, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद भी चापाकल कभी खराब तो कभी ठीक रहता है। इन दिनों स्वास्थ्य केंद्र का चापाकल खराब हो जाने से मरीजों को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है।
232 total views, 1 views today