एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवान बेटियों के धरना के समर्थन में और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने के मुद्दे को लेकर शोमुवा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता श्याम मुंडा ने की।
बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शोमुवा प्रधान कार्यालय में 10 मई को आयोजित बैठक में मुख्य रूप से शोमुवा संस्थापक सुबोध सिंह पवार उपस्थित थे।
उक्त बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव मुन्ना सिंह ने बताया कि पहलवान बेटियों के आंदोलन में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आगामी 14 मई को जरीडीह मोड़ हमीद चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर समान विचाधारा वाले विभिन्न दलों व संगठनों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धरना के पश्चात झारखंड के राज्यपाल के माध्यम से दिल्ली सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में शोमुवा सलाहकार जयनाथ तांती, मिन्हाज मंज़र, ज्योति कुमारी, अविनाश सिन्हा, राजेश पासवान, निर्मल नाग, मुकेश सिन्हा, संजय सिंह, गणपत रविदास, रतन निषाद, आनंद विद्यार्थी, इंद्रदेव पासवान, विनोद राम, पिंटू तिवारी, हलीम, बाबूचंद मांझी, बालेश्वर मांझी, शहनाज़ खातून आदि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today