सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा पुलिस द्वारा गिरिडीह जिला के हद में जोनराबेड़ा जाकर कुख्यात नक्सली के घर पोस्टर चिपकाया गया।
जानकारी के अनुसार गुवा थाना कांड क्रमांक-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध पिरटाँड़ थाना के सहयोग द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बेलाटाँड़ (जोनराबेड़ा) गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली चमन उर्फ लम्बू उर्फ करमचन्द हाँसदा उर्फ करमचन्द सोरेन, आदि।
पिता-स्व. बेनीराम सोरेन उर्फ मांरग हाँसदा के घर विशेष छापामारी कर नक्सली के घर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से पुछताछ किया गया।
पुलिस टीम को ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों पूर्व से उक्त नक्सली घर नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी के संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के लिए ग्रामीणों से कहा गया।
279 total views, 1 views today