औरंगाबाद (बिहार)। भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने गोलियों की परवाह किये बिना अत्याधुनिक हथियारों से लैश तीन अपराधियों का पीछा करते हुए उन्हें धर दबोचा। इसके बाद सांसद के अंगरक्षकों ने तीनों की पिटाई करते हुए अपराधियों को औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के हवाले कर दिया। इस घटना की जानकारी सांसद सिंह ने औरंगाबाद एसपी (SP) को भी दी और उन्हें डेहरी सोन पुल पर नजर रखने की ताकीद की।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के लोकप्रिय सांसद सुशील कुमार सिंह सासाराम से औरंगाबाद लौट रहे थे। इस दौरान डेहरी सोन पुल पर सरिता गुप्ता नामक एक महिला को रोते हुए देख, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और महिला से रोने का कारण पूछा तो चौंक गए। सरिता गुप्ता रोते हुए बोली की मोटर सायकल साइकिल वाले तीन बदमाशों ने मेरा सोने का चैन लूट लिया।
महिला ने पल्सर बाइक (Pulsar bike) पर सवार उन बदमाशों की तरफ इशारा किया। यह सुनते ही सांसद सुशील कुमार सिंह सारा माजरा समझ गए और बिना देर किये उन्होंने भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस बीच अपराधियों की पल्सर बाइक लड़खड़ाई और फिसल कर गिर गई।
इसके बाद तीनों उठ कर भागने लगे और बीच -बीच में सांसद को चेतावनी देते हुए अपनी पिस्तौल को लहराया। लेकिन सांसद और उनके अंगरक्षकों ने अपराधियों को धर दबोचा और उनकी धुलाई भी कर दी।
सांसद सिंह उन लुटेरों के अत्याधुनिक हथियार और गोलियां छीन ली। इस बात की जानकारी औरंगाबाद एसपी सपना मेश्राम को भी दिया और तीनो अपराधियों को अत्याधुनिक हथियारों के साथ बारुण थाना को सुपुर्द कर दिया।
122 total views, 2 views today