लगाया भेदभाव का आरोप
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी रिजेक्ट कोल रोड सेल में हस्तलदनी कोयला मजदूरों, स्थानीय बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए जाने को लेकर 9 मई को एक प्रतिनिधिमंडल बोकारो जिला उपायुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महिला नेत्री कांति सिंह, बांध पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार यादव, हस्तलदनी मजदूर संघ के राजेश रजवार, आर के साव, जयनाथ यादव, प्रकाश रविदास आदि शामिल थे।
डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के प्रभावित गांव बांध, महली बांध, कमल टोला, दहिया आदि के मूल निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की नीतियों के तहत सीसीएल प्रबंधन द्वारा रोड सेल चलाया जाता है।
फिलवक्त कथारा वाशरी के हिप क्रमांक-19 डी से चलाए जा रहे रोड सेल में स्थानीय युवाओं, विस्थापितों तथा बेरोजगारों को दरकिनार कर दबंगों द्वारा पूरे रोड सेल पर कब्जा कर लिया गया है। जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। इससे कभी भी यहां विस्फोटक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कथारा वाशरी द्वारा पूर्व से ही, जब से रोड सेल चल रहा है, सभी स्थानीय विस्थापित, बेरोजगार एवं महिलाओं को लेकर रोड सेल चलाया जाता रहा है। बावजूद इसके इस बार कुछ दबंग किस्म के रहिवासी द्वारा सबको दरकिनार कर दिया गया है। इसके कारण स्थानीय मजदूर, बेरोजगारों में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है।
पत्र की प्रति राज्य के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक, बोकारो एसपी सहित पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, जिप अध्यक्ष सुमित्रा देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो, जीएम कथारा, पीओ कथारा वाशरी, पूर्व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, डॉ सुरेंद्र राज तथा कथारा ओपी प्रभारी को दिया गया है।
163 total views, 2 views today