ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह सांसद तथा विधायक द्वारा संयुक्त रूप से अमृत योजना 2 के तहत पचंबा क्षेत्र स्थित बुढ़वा आहर तथा सोना महतो के आहर तालाब के सुंदरीकरण तथा जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया।
गिरिडीह सांसद तथा स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा 7 मई को पचंबा स्थित वार्ड नंबर 1 के दो महत्वपूर्ण तालाब बुढ़वा आहर और सोना महतो आहर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से किया गया।
ज्ञात हो कि, 4.5 करोड़ की लागत से अमृत योजना मिशन-2 के तहत गिरिडीह नगर निगम के अंतर्गत सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य मे सोलर लाइट, छठ घाट गार्ड वाल तथा एग्रीकल्चर संबंधित कार्य का किया जाना है। इस कार्य के संपूर्ण हो जाने से यहां के रहिवासियों को काफी सहूलियत होगी।
बताया जाता है कि इससे दोनों आहर की सुंदरता में भी वृद्धि होगी। शिलान्यास के मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर स्मृता कुमारी, सिटी मैनेजर नगर निगम मंजूर आलम, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अभय सिंह, टुन्ना सिंह, अनिल राम, मोहम्मद नूर, मोहम्मद चांद, संजय कंधवे, अजय कांत झा सहित कई गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
211 total views, 1 views today