एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) की बैठक 7 मई को बोकारो जिला के हद में बारीग्राम स्थित अंबेडकर चौक के समीप आयोजित किया गया। बैठक बीएमएस कार्यालय में ऐकेकेओसीपी शाखा पुनर्गठन को लेकर किया गया।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से खासमहल शाखा का पुनर्गठन किया गया, इसमें अध्यक्ष पद पर सुभाष कुमार कहार, उपाध्यक्ष पद पर उदय कुमार सिंह, मोहम्मद शादाब आलम, ओमप्रकाश कपरदार, सचिव पद पर संजय कुमार यादव, उप सचिव विनोद कुमार प्रमाणिक, शेखर कुमार वाघेला, जगन्नाथ रविदास, कोषाध्यक्ष शिव शंकर, कार्यालय मंत्री मोहम्मद असलम अंसारी को बनाया गया।
इसके अलावा कार्यसमिति में 20 सदस्यों का चयन किया गया।
मौके पर सीसीएल सीकेएस के बीएंडके एरिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष राम निहोरा सिंह, क्षेत्रीय सचिव दिलीप मलिक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय पाठक सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
168 total views, 2 views today