महिला सदस्यों ने अन्य स्थलों में बनाई सैकड़ों सदस्य
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट अंगवाली की साप्ताहिक बैठक 7 मई को अंगवाली व चलकरी में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली की बैठक में मुख्य अतिथि समाजसेवी परशुराम नायक का ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट को अपनी ओर से हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया।
इसके पूर्व चलकरी शाखा की बैठक जूही प्रवीण की अध्यक्षता में स्थानीय अंसारी मुहल्ला में की गई। यहां अंगवाली की उप सचिव सावित्री देवी ने नवागढ़, महेशपुर में छुटिया देवी ने डुमरी के पोखरिया में, हेमिया देवी ने चांदो में, विकास यादव ने मधुपुर में, मुनिसा खातून चलकरी में काफी सदस्यों को ट्रस्ट में जोड़ने का काम किया है।
आज उन सभी को ट्रस्ट की ओर से माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास सहित संचालक नरेश कपरदार, अंजू देवी, सावित्री देवी, अवधेश सांभा आदि जबकि चलकरी की बैठक में नेजाम अंसारी, सोहना बीवी, सलमा प्रवीण, प्रमिला, रतनी, जरीना, कैलाश केवट, साहिल, सिद्दीक सहित काफी संख्या में दिव्यांग व विधवा महिलाएं उपस्थित थे।
170 total views, 2 views today