एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। विश्वकवि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती 7 मई को है। इस दिन रविवार अवकाश होने के कारण मुजफ्फरपुर जिला के हद में कल्याणपुर के राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में 6 मई को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
टैगोर जयंती पर सर्वप्रथम शिक्षकों और छात्रों द्वारा गुरुदेव टैगोर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को विस्तार से बताया गया। संगोष्ठी के दूसरे सत्र में बच्चों के बीच टैगोर की जीवनी से जुड़े 100 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 5 बच्चों का चयन पुरस्कार हेतु किया गया।
चयनित बच्चों में वर्ग 6 से अशु कुमार, वर्ग 7 से मुस्कान कुमारी, वर्ग 8 से रोशन कुमार, वर्ग 9 से सुनीता कुमारी एवं वर्ग 10 से अंशु कुमारी शामिल हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध पटेल, मोहम्मद मासूम रजा राही, मोहम्मद शाहिद, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी, सरिता कुमारी,अनुपमा, अनुपमा पांडेय, रचना कुमारी, नजमा खातून, फ़िरदौस आरजू आदि ने पुष्प अर्पण कर टैगोर के प्रति भाव प्रकट किया।संगोष्ठी सह प्रश्नोत्तरी का संचालन शिक्षक डॉ सतीश कुमार साथी ने किया। उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर की कवियित्री सविता राज ने दी।
120 total views, 1 views today