विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आईईएल स्थित राजद कार्यालय परिसर में भाकपा एवं राजद का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आगामी 18 मई को बेरमो अनुमंडल बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में 6 मई को आईईएल स्थित राजद कार्यालय में काशी नाथ यादव की अध्यक्षता में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 18 मई को बेरमो अनुमंडल बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि ऊर्जा विभाग के बीते वर्ष 27 जुलाई के संकल्प का ग्रामीण क्षेत्रों में पालन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजली वितरण निगम के धनबाद एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों का पिछले 3 माह से ऊर्जा विभाग के उपर्युक्त संकल्प का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कहा जाता रहा है। किंतु क्षेत्रीय प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं।
महामूद ने कहा कि 100 यूनिट बिजली के साथ-साथ डीएस-1 (ए), डीएस-1 (बी) तथा डीएस-1(यू) श्रेणी के उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का उपर्युक्त संकल्प में प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 27 जुलाई को जारी संकल्प का अनुपालन होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने संबोधित करते हुए जन अभियान के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी 18 मई को अनुमंडल बंद को सफल बनाने के लिए अभी से ही तैयारी में लग जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। मौके पर राजद के काशी नाथ यादव, कपील मूनी यादव, भाकपा के देवानंद प्रजापति, मौजी लाल महतो, खुर्शीद आलम, अनवर रफी ने भी संबोधित किया।
बैठक में धनेश्वर रविदास, मंजूर अंसारी, जनकदेव यादव(पंचायत समित सदस्य), धनेश्वर रविदास (पंचायत समित सदस्य), नरेश सिंह, दारोगा यादव, जीतू सिंह, बद्री मुंडा आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
191 total views, 2 views today