प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में 5 मई की रात बारह घंटे का अखंड बांग्ला संकीर्तन हरिबोल का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल से पधारे मथुरा गोस्वामी, मधु गोस्वामी एवं दल द्वारा आज रात पौने नौ बजे संकीर्तन शुरू किया गया, जिसका समापन बारह घंटा उपरांत 6 मई को प्रातः पौने नौ बजे होगा।
संकीर्तन प्रारंभ के पूर्व सभी विधान से पूजारी पवन पाठक ने पूजा पाठ किया। मौके पर स्थानीय रहिवासी पंकज मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, धीरज मिश्रा, गणेश ठाकुर, कौशल मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today