ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के हर सिंह रायडीह में बीते एक मई से 3 मई तक चल रहे श्रीश्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अनुष्ठान का समापन भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों के अलावा अन्य इलाकों से भक्तजनों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि इस अनुष्ठान की शुरुआत 1 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था। इसके उपरांत विधि सम्मत तरीके से पूजा पाठ प्राण प्रतिष्ठाआदि विधि विधान से किया गया।
वही इस मौके पर भागलपुर से आए कथा वाचक राम किंकर सिंह महाराज, अयोध्या से पधारे कथावाचक पंडित विकास सावन द्वारा भक्तिमय वातावरण में भक्तजनों के बीच श्रीराम कथा प्रवचन प्रस्तुत की गई। जिसका भक्तजनों ने भरपूर लाभ उठाया।
वही वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य पंडित मनोज कुमार पांडेय द्वारा यज्ञ हवन पूजन का कार्य संपन्न किया गया। इस मौके पर आयोजक द्वारा संध्या में 2 मई को पूरे सादगी से भरा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया।
इस बड़े पूजा अनुष्ठान के आयोजक सुमन राय ने धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय रहिवासियों के अलावा उनके अन्य सहयोगियों को भरपूर सहयोग मिला है। तब ही इतना बड़ा अनुष्ठान सफल हो पाया है।
पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में यदुनंदन राय, भवानी देवी, सुमन राय, दिलीप उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, स्थानीय पंडित पुरोहित गन समेत स्थानीय रहिवासियों का भरपूर सहयोग रहा।
167 total views, 1 views today