पंचायत उप चुनाव को लेकर 21 कोषांगों का गठन

वैशाली जिले के 123 रिक्त पदों को लेकर 183 मतदान केंद्र पर 25 मई को मतदान

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में पंचायत उप चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर कुल 21 कोषांगों का गठन किया गया है। जिला में कुल 123 रिक्त पदों के लिए 25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सभी गठित कोषांगों का नोडल पदाधिकारी एवं उसके वरीय पदाधिकारी को नामित कर दिया गया है। कोषांगों के कार्य एवं दायित्व स्पष्टता के साथ निर्धारित कर दिया गया है।

वैशाली के अपर समाहर्त्ता-सह-प्रभारी जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पंचायत उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 3 मई को जिला के वरीय पदाधिकारियों की संपन्न बैठक में अपर समाहर्ता ने उपरोक्त जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों को क्रियाशील बनाया जाय एवं ससमय सभी कार्यों को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप से कार्मिक कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के कार्य महत्वपूर्ण है।

कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को चुनाव कार्य में आवश्यकतानुसार कर्मियों का डाटा बेस बना लेने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को चिन्हित कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया एवं प्रशिक्षण स्थल के लिए जीए इंटर कॉलेज हाजीपुर के चयन की सहमती बनायी गयी।

उन्होंने बताया कि चुनाव इवीएम से होना है। इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अभी एफएलसी का कार्य चल रहा है। दो से तीन दिनों में इसे पुरा करा लिया जाएगा। इवीएम का कमिशनिंग प्रखंड स्तर पर प्रखंडों में किया जाएगा।

अपर समाहर्त्ता ने बताया कि जिला में कुल 123 रिक्त पदो के लिए 25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 183 मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। बैठक में चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था, परिवहन, सामग्री कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली गयी।

अपर समाहर्त्ता ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर जरूरी सुविधाओं की जाँच कर ली जाय। जहाँ कमी पायी जाय उसे पूरा करा दिया जाय, ताकि एएमएफ सुनिश्चित हो सके।

बैठक में अपर समाहर्ता के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज, जिला आपूर्ति अधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी हरेन्द्र राम, जिला जन संपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता कहकसां मैत्री, राज्य कर सहायक आयुक्त, कार्यपालक नगर परिषद हाजीपुर, डीपीओ शिक्षा विभाग, एडीआईओ एवं आईटी प्रबंधक उपस्थित थे।

 118 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *