रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों के कहर से रहिवासी परेशान हाल हैं। आयेदिन जंगली हाथियों का समूह यहां के गावों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसुदी पंचायत के सुदी गांव में एक जंगली हांथी द्वारा हरित आम बागवानी में लगे आम व् मिश्रित खेती सहित कई किसानों के बाड़ी में लगे फसल को रौद डाला।
इस संबंध में केटल गार्ड ने बताया कि बीते 29 अप्रैल की रात्रि एक जंगली हांथी बंगाल से सेवाती घाटी मार्ग से जुमरा गांव पहुंचा। यहां से सुदी गांव पहुंचकर यहां स्थानीय रहिवासी किसान रविंद्र कुमार महतो के आम बागवानी में लगे तरबूज, लौकी, कोहंरा, बोदी तथा आम के वृक्ष को पुरी तरह तहस नहस कर दिया। वहीं स्थानीय किसान शंकर महतो, मुरारी महतो, भोपाल महतो के खेतो में लगे फसलों को पैरो तले रौदकर बर्बाद कर दिया।
108 total views, 2 views today