फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड खुटरी पंचायत के भुटकुरु गांव स्थित जोरिया जर्जर पुल निर्माण कार्य के लिए गिरिडीह सांसद ने उपायुक्त को अनुशंसा पत्र भेजा है।
इस संबंध में एक मई को जानकारी देते हुए आजसू किसान मोर्चा संगठन मंत्री बजरंगी सिंह ने बताया कि अगर ऐसी स्थिति रही तो आने वाले बरसात के दिनों में बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी को लेकर बीते दिनों स्थानीय प्रभावित क्षेत्र के रहिवासी यहां जर्जर पुल के बदले नया पुल बनाने की मांग सांसद से की। सांसद ने रहिवासियों की समस्या को गंभीरता से लेकर उपायुक्त बोकारो को अनुशंसा पत्र भेजा है।
मौके पर आजसू पार्टी के जरीडीह प्रखंड मीडिया प्रभारी बासुदेव महतो, पंचायत प्रभारी रोहित सिंह, पंचायत अध्यक्ष महेंद्र महतो तथा सांसद प्रतिनिधि दशरथ साव ने गांव के रहिवासियों को बताया कि जर्जर पुल का काम जल्द शुरू होगा। जर्जर पुल होने के कारण स्कूल तथा अस्पताल के गाड़ीवाले गांव में जाने मे संकोच करते है।
वही बालीडीह औधोगिक क्षेत्र में काम आदि करने के लिए जाने वाले स्थानीय रहिवासियों को कठिनाई होती है। यह जानकारी सांसद को देने के बाद काम होने की संभावना है। इस अवसर पर ग्रामीण परमानंद महली, जूलेश महली, विशाल महली, अजय महली आदि उपस्थित थे।
511 total views, 3 views today