सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र के सेवा नगर में 30 अप्रैल को दो परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में एक को चोटे आयी है। थाना में मामला पहुंचने के बाद गणमान्य जनों की उपस्थिति में थाना में ही दोनों पक्षो में समझौता हो गया।
जानकारी के अनुसार सेवा नगर निवासी अंकित तांती तथा पुलीन केसरी के बीच मारपीट हो गया। इस मारपीट में पुलिन केसरी का सर फट गया। वही उसकी पत्नी शिवदानी हुरद का हाथ फैक्चर हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार मामा भगना में जमीनी विवाद में कहा सुनी हो गई।
बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया। मामा पुलीन केसरी ने डंडे से अपने भगना अंकित तांती के सर पर वार कर दिया। डंडे की मार से गुस्साये अंकित तांती ने जमीन पर पड़े ईट उठाकर उसके सर पर दे मारा, जिससे पुलीन केसरी का सर फट गया और काफी खून बहने लगा। उसकी पत्नी ने उसे तुरंत ही गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक इलाज कर दोनों परिवार गुवा थाना पहुंचकर मामले का मौखिक शिकायत दर्ज कराया। देर शाम स्थानीय गणमान्य जनों की उपस्थिति में थाना में हीं दोनों परिवारों में आपसी समझौता करा दिया गया।
147 total views, 2 views today