विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया ललपनिया मुख्य मार्ग पर 29 अप्रैल को हुई सड़क हादसे में शिकार होने से बलेनो में सवार तीन युवक बाल-बाल बच गये। तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में 29 अप्रैल को गोमियां ललपनिया मुख्य मार्ग की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया बलेनो कार क्रमांक-JH10CL/6768 तुलबुल में अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रखे ईंटों से जा टकराई।
ऐन वक्त पर गाड़ी का गुब्बारा खुल जाने से आगे सीट पर बैठे ड्राइवर और युवक की जान बच पाई। वहीं पीछे बैठे एक युवक को हल्की चोटे आयी है। इस संबंध में उक्त गाड़ी के चालक प्रकाश किस्कू ने बताया कि वह दो रात से जगा हुआ था।
वह बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी से ललपनिया स्थित तिलैया गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया हुआ था। लौटते वक्त अचानक उसकी आंख लग गई और सड़क किनारे रखे ईटों के छल्लो से गाड़ी जा टकराई। इस टक्कर में आगे सीट पर बैठे 28 वर्षीय अविनाश किस्कू को अंदरूनी चोट आई और वह उल्टियां करने लगा।
सड़क किनारे रहिवासियों ने घटना को देख मुखिया पति मुकेश सोरेन को इसकी जानकारी दी। तत्काल मुखिया पति ने गांव में ही इलाज करने वाले डॉक्टर के पास लेकर गए और घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया।
इस बीच घटना की सूचना रहिवासियों ने गोमियां थाना को दे दी। घटनास्थल पर गोमियां पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीस में जुट गयी। रहिवासियों के अनुसार जिस स्थल पर यह घटना घटी, वहीं पर स्कूल में छुट्टी होने वाली थी। अगर उस वक्त यह घटना घटती तो घटना बड़ा रूप ले सकती थी।
450 total views, 2 views today