सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बड़कुंवर गागराई ने 27 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया। दौरा करने के बाद गुवा के डायरेक्टर बंगला में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान पूर्व मंत्री ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर मिशन 2024 को देखते हुए बूथ कमिटी को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। पूर्व मंत्री गागराई ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा है।
क्षेत्र की जनता द्वारा कोड़ा दम्पति को 20 साल से अधिक प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने के वावजूद गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वंचित है। उन्होंने कहा कि जगन्नाथपुर तोडांगहातु रेलवे फाटक से आमजोड़ा होते हुए माइंस करजिया तक सड़क काफी जर्जर है।
स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, प्रखंड तथा अनुमंडल मुख्यालय आना-जाना करने में रहिवासियों को काफी परेशानी होती है। परंतु कोड़ा दम्पति को इसकी चिंता नहीं है। जबकि यह सड़क इस क्षेत्र के लिए लाईफ लाईन की तरह है।
इस दौरान मौके पर भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंजीत कोड़ा, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, मदन गुप्ता, अश्वनी चातर, दुनिया कुम्हार, राजेश सिंकु, रितेश पानीग्रही, सावन कुमार, सुरज सांडिल, पवन मल्लिक, संजय मल्लिक, आनंद महाराणा, ब्रजकिशोर कुराल आदि उपस्थित थे।
114 total views, 2 views today