सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा जेनरल ऑफिस से नुईया गांव तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य की सारी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। बहुत ही जल्द उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा।
उक्त बातें गुवा दौरे पर आई कोल्हान की सांसद गीता कोड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में गुवा हाथी चौक से लेकर सलाई गांव तक सड़क का निर्माण कराया गया था। परंतु इस सड़क निर्माण के दौरान गुवा सेल के जेनरल ऑफिस से लेकर नुईया गांव तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क को जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया था।
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर उक्त सड़क का निर्माण कराने का आग्रह किया गया था। उसके बाद विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा भी सड़क निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया था।
जिसमें कहा गया था कि आमजनों की समस्याओं के मद्देनजर शीघ्र ही उक्त पथ के शेष छूटे भाग का डीपीआर बनाकर सड़क का निर्माण कराने की स्वीकृति दी जाए। उसके बावजूद सड़क का नहीं बनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
खास यह कि सांसद कोड़ा एवं विधायक सिंकु के प्रयास के बाद इस जर्जर सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है। जिसका टेंडर भी हो गया है। यह सड़क बहुत जल्द बनना प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सड़क निर्माण का कुल प्राक्कलित राशि 12 करोड़ 4 लाख उन्नासी हजार एक सौ रुपए है। इस सड़क के निर्माण में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मनोहरपुर की देखरेख में की जाएगी।
उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो एवं गुवा की महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए आपस में मिठाईयां बाटी।
135 total views, 1 views today