प्रहरी संवाददाता/बोकारो। रात्रि ड्यूटी कर लौट रहे होमगार्ड जवान की अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिए जाने पर घटनास्थल पर हीं जवान की मौत हो गई। मृतक गिरिडीह जिला के हद में बिरनी प्रखंड के बसगांवा का रहने वाला 54 वर्षीय विनय राय बताया जा रहा है। वह बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित कौशल विकास केंद्र (वीटीसी) में तैनात था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल की सुबह लगभग सवा छह बजे सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित कौशल विकास केंद्र से रात्रि ड्यूटी कर वापस लौट रहे होमगार्ड जवान विनय राय की गंगोत्री कॉलोनी के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। मृतक के सर के पिछले भाग तथा कमर में गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है।
मृतक पैदल हीं ड्यूटी से कथारा वापस लौट रहा था। इस संबंध में मृतक के साथी जवान मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार था।
घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा, इसी बीच मृतक जवान के अन्य साथी द्वारा आश्रित को उचित मुआवजा एवं नौकरी की मांग कर शव उठाने से रोक दिया गया।
इस संबंध में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर बोकारो से पहुंचे होमगार्ड के सार्जेंट द्वारा होमगार्ड जवानों को मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद शव को उठाया जा सका।
वहां से मृतक का पार्थिव शरीर महाप्रबंधक कार्यालय के समीप फुटबॉल ग्राउंड लाया गया। यहां सीसीएल के सुरक्षा गार्ड, अधिकारियों, कर्मचारियों, क्षेत्र में पदस्थापित सैकड़ों महिला पुरुष होमगार्ड जवानों ने अंतिम विदाई दी। इसके बाद मृतक के पुत्र की देखरेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट ले जाया गया।
236 total views, 2 views today