ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति डॉ सुकदेव भोई द्वारा 26 अप्रैल को स्नातक सेमेस्टर फाइव के दौरान उक्त परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट महाविधालय में निरीक्षण के क्रम में परीक्षा व्यवस्था से कुलपति काफी संतुष्ट दिखे। निरीक्षण में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ एसके सिन्हा, सीसीडीसी डॉ एके मांझी, आदि।
भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तनुजा एवं डॉ माधुरी कुमारी के साथ-साथ अनेकों विभाग के विभागाध्यक्ष सहित पदाधिकारी शामिल थे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि कुलपति के निरीक्षण के समय महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर धनंजय रविदास, एनएसएस के पदाधिकारी प्रो. रावण मांझी, प्रो. महावीर यादव, प्रो. दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, प्रो. प्रेमसागर प्रसाद, आदि।
प्रो. कालीचरण महतो, कार्यालय कर्मी काजल कुमार मुखर्जी, शंकर सिंह, प्रमोद कुमार, विनय कुमार यादव, प्रेमचंद रजक, नागेश्वर गोप, मुन्ना लाल सोनी, रंजीत मिर्धा, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today