कुजू में इनमौसा का सीसीएल स्तरीय सेमिनार का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। रामगढ़ जिला के हद में कुजू क्षेत्र में सीसीएल स्तरीय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 26 अप्रैल को आयोजित किया गया। अध्यक्षता सीसीएल इनमौसा अध्यक्ष रामराज सिंह ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह उप महामंत्री सीसीएल विजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

तत्पश्चात इनमौसा के संस्थापक स्वर्गीय जेके बनर्जी के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभा की अध्यक्षता कर रहे रामराज सिंह, सीसीएल कमेटी के अन्य पदाधिकारी गण तथा सीसीएल के अन्य क्षेत्रों से आए अध्यक्ष, सचिव, कुजू क्षेत्र के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया।

सेमिनार में सांगठनिक एकता के संबंध में सीसीएल के तमाम क्षेत्रों से आए क्षेत्रीय सचिवों द्वारा दिए गए सुझाव पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा क्रमबार तरीके से बताया गया।

इसके अलावा सीसीएल तथा कोल इंडिया प्रबंधन के समक्ष बातों को रखने के लिए आश्वस्त किया गया। सेमिनार में मूल विषयों जैसे रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों को कोल इंडिया से मान्यता दिलाना, कैडर स्कीम में बदलाव लाना, ग्रेच्युटी को 1जनवरी 2017 से सभी के लिए ₹20 लाख लागू करवाना, आदि।

जूनियर ओवरमैन ग्रेड सी में बहाल किए जाने वाले सभी माइनिंग स्टाफ को 3 साल के अंदर ग्रेड बी में पदोन्नति कराना, मेन पावर बजट में पर्याप्त संख्या में माइनिंग स्टाफ के लिए सैंक्शन पोस्ट दिलाना तथा अन्य लंबित विषयों को प्रबंधन के समक्ष जोरदार तरीके से रखने की बातें कही गयी।

सेमिनार में उपस्थित पदाधिकारियों में सीसीएल कमेटी से सहायक उप महासचिव सुधीर कुमार सिंह, सहायक संगठन मंत्री अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो के अलावे क्षेत्रीय सचिव कथारा बैजनाथ नायक, क्षेत्रीय सचिव बीएंडके डीपी मौर्या, क्षेत्रीय सचिव ढोरी पवन सिंह, क्षेत्रीय सचिव अरगड्डा मधुसूदन सिंह, क्षेत्रीय सचिव कुजू प्रदीप कुमार राम, क्षेत्रीय सचिव बड़का सयाल श्याम सुंदर प्रसाद, क्षेत्रीय सचिव रजरप्पा राकेश कुमार, आदि।

क्षेत्रीय सचिव हजारीबाग जेपी राणा, क्षेत्रीय सचिव नॉर्थ कर्णपुरा उमाकांत सिंह, क्षेत्रीय सचिव राजहरा मनोवर अंसारी, क्षेत्रीय सचिव मगध आम्रपाली आर पी सिंह, क्षेत्रीय सचिव पिपरवार अनिल कुंवर, सीसीएल इनमौसा के सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण, आदि।

सेमिनार की मेजबानी कर रहे कुजू क्षेत्र से देवेंद्र कुमार शर्मा, राम रतन सिंह तथा अन्य सदस्यगण जिनकी अहम भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में रही शामिल थे। सेमिनार का संचालन कुजू क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार राम द्वारा किया गया।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *