अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। नेशनल ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी दिवस पर वैशाली जिला के हद में हाजीपुर स्थित 25 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंह में होने वाले विभिन्न बीमारियों के इलाज एवं बचाव के उपाय बताये गये।
नेशनल ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ओरल कैंसर और इससे संबंधित मुंह में होने वाले बीमारियों के इलाज एवं बचाव पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समय पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज से इसका समुचित निदान और नियंत्रण संभव है।
कांफ्रेंस हॉल हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बुद्धा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह ने ओरल कैंसर और इससे संबंधित मुंह में होने वाली बीमारियों के इलाज एवं बचाव पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया। मंच संचालन डेंटल एजुकेशन फोरम के मॉडरेटर डॉ दयाशंकर कर रहे थे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉक्टर अंजली एसोसिएट प्रोफेसर रेडियोलॉजी विभाग द्वारा सीबीसीटी के माध्यम से मुंह के विभिन्न बीमारियों का पता कैसे किया जाए एवं रेडियोथैरेपी का प्रभाव किस मात्रा में किया जाए, आदि।
जिससे मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित हो पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम का उद्घघाटन डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन बिहार एवं डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ लीना प्रिया, डॉक्टर रितिका अग्रवाल, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ अंजली,डॉक्टर दयाशंकर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ विजय शंकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
173 total views, 2 views today