एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव के नेतृत्व में 25 अप्रैल की देर संध्या बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक से भेंटकर उन्हें नया पदभार ग्रहण को लेकर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव तथा क्षेत्रीय सहायक कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि नए महाप्रबंधक डीके गुप्ता के कार्यप्रणाली से वे पूर्व से ही भलीभांति परिचित है।
कहा कि नए महाप्रबंधक एक सुलझे हुए और उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता रखते हैं, इसलिए उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में कथारा क्षेत्र निश्चित ही बेहतर परफॉर्मेंस करेगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा काली पद गोराई, शिवचरण, हेमंत नायक, विकास कुमार महतो, शिबू महतो, मनोज नायक सहित दर्जनों यूनियन समर्थक मौजूद थे।
213 total views, 1 views today