प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अधीनस्थ अंगवाली की लंबे समय से बंद कोयला खदान में अवैध कारोबारियों द्वारा किये गये कई सुरंगों को 25 अप्रैल प्रबंधन द्वारा भराई किया गया। प्रबंधन की कार्रवाई को देख अवैध धंधेबाज मौके से फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा कर्मी, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एवं पेटरवार पुलिस की संयुक्त प्रयास से दो खतरनाक सुरंगों को जेसीबी मशीन से भरा गया। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने बताया कि क्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल का आदेश है कि किसी भी स्थिति में यहां अवैध उत्खनन को रोकना है।
ज्ञात हो कि, यहां इसके पूर्व भी दर्जनों सुरंगों को भरे जाने पर भी कोयला चोरी का धंधा बेरोक टोक जारी है। अवैध सुरंग भराई के मौके पर सीताराम यूके के साथ छापेमारी में पेटरवार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक फूलचंद मांझी, हवालदार, आदि।
ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा इंचार्ज उमाशंकर महतो सहित अन्य कर्मी, महिला सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ जवान, अपराध विभाग आदि सक्रिय रहे। छापेमारी के दौरान पूरा खदान क्षेत्र सहित गांव के मार्ग, चौक, चौराहे सुनसान दिखा।
177 total views, 2 views today