एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी रिजेक्ट सेल में होने वाले रिजेक्ट उठाव को लेकर 25 अप्रैल को विस्थापित प्रभावित बेरोजगार समिति की एक बैठक रेलवे कॉलोनी के समीप स्थित रिजेक्ट स्टॉक में आयोजित किया गया। बैठक में रेल रैक लोडिंग के बजाय रोड सेल चालू करने पर बल दिया गया। बैठक में प्रभावित पांच पंचायतों के बेरोजगार युवा, महिला, पुरुष शामिल हुए।
बताया जाता है कि आयोजित बैठक में चांपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू ने कहा कि ग्रामीणों का जमीन वाशरी तथा कोलियरी विस्तारिकरण में चला गया है। आज हमारे गांव तथा परिवार के लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
ऐसे में सीसीएल प्रबंधन द्वारा हाल ही में 19 डी रिजेक्ट स्टॉक से सेल आर्डर आने से ग्रामीणों में रोजगार के प्रति आस जगी है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन रैक लोडिंग के माध्यम से इसे भेजना चाह रही है. यह कत्तई बर्दाश्त नहीं होगा।
विस्थापित प्रभावित बेरोजगार समिति के शमशेर आलम ने कहा कि रोड सेल के बजाय रैंक से कोयला लोडिंग होने पर क्षेत्र के हजारों युवाओं के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, इसलिए किसी भी हालत में रिजेक्ट कोल को रेलवे रैक से लोडिंग नहीं करने दिया जाएगा।
प्रबंधन को हर हाल में रोड सेल के माध्यम से रिजेक्ट का उठाव सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा विस्थापित प्रभावित बेरोजगार समिति आंदोलन को बाध्य होगा। इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
मौके पर बांध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार यादव, कथारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र राम, उप मुखिया प्रमोद कुमार, चांपी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुखलाल मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बबलू करमाली, फरीद अंसारी, सुरेंद्र राम, आदि।
अनवर अंसारी, हीरालाल मुर्मू, सुनील ठाकुर, अनिल यादव, आनंद टूडू, दिनेश कुमार यादव, रवि कुमार सहित झिरकी, सरहचिया, चांपी, बांध तथा कथारा पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुष व् युवा बैठक में उपस्थित थे।
249 total views, 2 views today