प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि बेनीलाल महतो की पुत्री साक्षी महतो को 24 अप्रैल को बीएन्डके महाप्रबंधक ने सम्मानित किया। एम के राव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साक्षी को सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि साक्षी महतो की प्रारम्भिक शिक्षा कार्मेल स्कूल करगली से हुई है। इसके उपरान्त कक्षा दसवी की परीक्षा डीएवी भंडारीदह एवं बारहवी की परीक्षा डीएवी ढोरी से उत्तीर्ण करने के उपरान्त उच्च शिक्षा के लिए उनके अथक प्रयासों ने उन्हें देश के सर्वश्रेष्ट प्रबंधन शिक्षण संस्थान आईआईएम अहमदाबाद तक पहुंचाया। आज साक्षी एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी में कार्यरत हैं एवं समस्त कोयलांचल के लिए एक मिसाल के रूप में उभर कर सामने आई है।
215 total views, 2 views today