मुंबई। दीनदयाल समाज सेवा केंद्र के तत्वावधान में आज 25 अगस्त को भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सर्वदलीय श्रध्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गोरेगाव पश्चिम के एस.वी. रोड, कामत क्लब के पीछे स्थित एफ.एम. वेंक्वेट हाल में शाम 6 बजे से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के राजनेता शामिल होंगे।
केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर एवं ट्रस्टी विशाखा कुलकर्णी के अनुसार इस विशेष नागरिक सभा में रवि कुमार अय्यर, अरविंद कुलकर्णी, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, मंत्री सुभाष देसाई, विद्या ठाकुर, कपिल पाटिल, कृपाशंकर सिह, शशांक राव आदि मौजूद रहेंगे।
517 total views, 1 views today