विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अइयर स्थित भगवान विष्णु मंदिर आधारशिला कार्यक्रम में झारखंड सरकार द्वारा दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पुत्र पहुंचकर पूजा स्थल में पूजा कर मत्था टेका। यहां मंदिर कमिटी सदस्यों द्वारा मंत्री पुत्र को सम्मानित किया गया।
गोमियां प्रखंड के हद में ललपनिया पंचायत के अईयर गांव 23 अप्रैल को दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के ज्येष्ठ पुत्र विनय कपूर पहुंचे। अक्षय तृतीय के पावन मौके पर दामोदर नदी के तट पर श्रीश्री दामोदर धाम पूजा समिति के बैनर तले विष्णु मंदिर (श्रीश्री दामोदर धाम) की आधारशिला अनुष्ठान में शामिल हुए। मंत्री पुत्र विनय ने पूजा स्थल में मत्था टेका और क्षेत्र की सुख, समृद्धि और शांति की मंगलकामना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दामोदर नदी के तट पर बसे रहिवासी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें दामोदर नदी के विशाल प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जीवन यापन का मौका मिला। विष्णु मंदिर निर्माण के लिए रहिवासियों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं।
समिति ने विनय का स्वागत फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
मौके पर कमिटी अध्यक्ष अनिल कुमार हांसदा, सचिव हेमंत नायक समेत सैंकड़ों रहिवासी मौजूद थे।
242 total views, 2 views today