प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की साप्ताहिक बैठक 23 अप्रैल को स्थानीय बगीचा स्थित ओल्ड स्कूल परिसर में आयोजित की गयी।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि स्थानीय भाकपा नेता रामबिलास रजवार (जलसहिया प्रतिनिधि) ने पूर्व घोषणा के तहत दो सीलिंग पंखा सेट ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास एवं उपस्थित अस्सी सदस्यों को सुपुर्द किया।
यहां ट्रस्ट की ओर से अतिथि रजवार को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। सबों ने मिलकर ट्रस्ट को और मजबूती प्रदान किए जाने का संकल्प लिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, अध्यक्ष तिलकधारी रजवार, संचालक नरेश कपरदार, रेखा देवी, लाखो देवी, अंजू देवी, सावित्री देवी, गोवर्धन साव आदि दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
171 total views, 2 views today