पंचायत सचिवालय में विप्र समाज द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन

ब्राह्मणों को शास्त्र ज्ञान के साथ शस्त्र ज्ञान भी जरूरी-विक्रम पांडेय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विप्र समाज द्वारा 23 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत सचिवालय में परशुराम जयंती मनाया गया। जयंती समारोह में बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह तथा रामगढ़ जिला के विप्र समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। यहां राष्ट्रीय सवर्ण सेना (युवा शक्ति) द्वारा समाज को नयी दिशा देने और दीन हीन विप्रजनों को सहायता देने का संकल्प लिया गया।

कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति (युवा शक्ति) के सौजन्य से आयोजित भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक ने कहा कि जिस महापुरुष की जयंती हम सभी मनाते हैं उनकी जीवनी, उनके योगदान और शौर्य को जान लें, यही हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश के नदियों और पहाड़ो के बीच रहनेवाले सभी ब्राह्मणों को एक सूत्र में पिरोने का मेरा प्रयास लगातार जारी है।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सवर्ण सेना (युवा शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य ब्राह्मण समाज के सभी युवाओं को जोड़ना है। जब सभी युवा जुड़ेंगे तभी हम सभी मजबूत हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में ब्राह्मणों की संख्या कम नहीं है।

उसके अनुपात में हमारा प्रतिनिधित्व में कमी है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज में कई ऐसे ब्राह्मण हैं जो अपना इलाज करा पाने में असमर्थ हैं। समाज को उनपर ध्यान देने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि व् टुंडी (धनबाद) से पूर्व विधायक प्रत्याशी विक्रम पांडेय ने कहा कि धीरे धीरे हीं सही ब्राह्मण जो बिखराव में थे, अब आपस में जुड़ रहे हैं। यह समाज के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के अलावा समाज द्वारा भविष्य में भव्य आयोजन कराने की जरूरत है, ताकि हमारी संख्या बल का अंदाजा सत्तासीनो व् अन्य राजनीतिक दलों को भी हो सके।

उन्होंने बताया कि हाल हीं में राजस्थान में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में दस लाख से अधिक ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। परिणाम यह हुआ कि भाजपा ने वहां का प्रदेश अध्यक्ष पद पर ब्राह्मण को आसीन कर दिया। इसका लाभ भाजपा को राजस्थान में जरुर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को केवल शास्त्र का हीं नहीं बल्कि शस्त्र ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अंबेडकर ब्राह्मण जाति का टाइटल है। पांडेय ने समाज के अन्य वर्गो से अपील करते हुए कहा कि शादी विवाह आदि आयोजनों में डीजे, डेकोरेशन में जहां लाखो लाख खर्च कर दिया जाता है वहीं ब्राह्मण को दक्षिणा हजार पांच सौ देने में संकोच की जाती है। इसपर समाज को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

जयंती समारोह के आयोजक व् ब्राह्मण समाज के नावाडीह, डुमरी, चंद्रपुरा तथा बेरमो के अगुआ चपरी निवासी घनश्याम पांडेय ने कहा कि जहां भय नहीं होता है, वहां प्रीत नहीं होती है। दुःख की बात है कि हाल हीं में ब्राह्मण समाज के कई कार्यक्रमों में प्रबुद्ध जनों की कमी खलती रही है।

इसपर समाज को ध्यान देने और गहन मंत्रणा करने की जरूरत है। विजय कुमार पांडेय ने कहा कि समाज के प्रति दूषित भाव रखनेवालो का उदभेदन कर उनका साथ छोड़ दें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा वर्ग का साथ जरूरी है। जितेंद्र दुबे ने कहा कि समाज के लिए काम करनेवालो को पद अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक का कार्य काफी सराहनीय रहा है।

मौके पर उपरोक्त के अलावा विप्र समाज के गणेश पांडेय, विशेश्वर पांडेय, अशोक पांडेय, गोबिंद पांडेय, सुदीप पांडेय, आचार्य दिवाकर पांडेय आदि ने समाज की उन्नति के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। संचालन गोबिंद पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन सूर्यकान्त पांडेय ने किया।

इससे पूर्व जयंती समारोह की शुरुआत गणमान्य जनों द्वारा भगवान परशुराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात विधिवत वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ आरती वंदन कर किया गया। इस अवसर पर आगत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को माला पहनाकर व् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के सफल संचालन में घनश्याम पांडेय, गोबिंद पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, रंजीत पांडेय, जितेंद्र पांडेय, सूर्यकान्त पांडेय, सुनील शास्त्री उर्फ मोना जी, त्रिलोकी पांडेय, विनोद तिवारी, खगेश्वर पांडेय, शिवनंदन पांडेय, विशाल पांडेय, राजू पांडेय, प्रेम प्रकाश पांडेय, रोहित पांडेय, युगल पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, प्रकाश पांडेय, सुनील तिवारी आदि का अहम योगदान रहा।

 325 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *