जिला व् पुलिस प्रशासन, जिले वासियों सहित देशवासियों को दी मुबारकबाद
शांति, शब्र, भाईचारा और सौहार्द का पैगाम देता है ईद त्योहार-अयुब खान
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिले में धूमधाम के साथ ईद – उल – फितर का त्योहार मनाया गया। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार शांतिपूर्ण मनाया गया।
कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद रहिवासियों ने इस ईद पर सामूहिक रूप से मिल – जुलकर मस्जिदों व् इमामबाड़ा में इबादत की। इस के मौके पर इस्लाम धर्म के माननेवाले 22 अप्रैल की सुबह अपने नजदीक के मस्जिद पहुंचकर ईद की नमाज पढ़ी। इसके बाद गले मिलकर एक दुसरे को मुबारकबाद दी।
जानकारी के अनुसार चंदवा के जामा मस्जिद से लेकर बेलवाही, कामता, शुक्रबजार, मदीना मस्जिद, कुजरी, चकला, हुचलू, बोदा, बरहमनी, तिलैयाटांड़, माल्हन समेत अलग अलग इलाकों की दर्जनों मस्जिदों में रहिवासियों ने ईद की नमाज अदा कर गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।
ईद के खास मौके पर सुबह से ही रहिवासी नए नए कपड़े पहनकर अपने अपने गांव की मस्जिद की ओर नमाज अदा करने के लिए पहुंचने लगे थे। ईद – उल – फितर के मौके पर मुसलमान भाइयों ने मस्जिदों में ईद – उल-फितर की सामूहिक नमाज अदा करते हुए खुदा का शुक्र अदा किया और अमन शांति के लिए दुआएं मांगी।
इस अवसर पर बच्चे से बूढ़े तक सभी नये कपड़े व रंगबिरंगी टोपियों में सजे हुए अपने गांव की मस्जिद में नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। मस्जिदें नमाजियों की भीड़ के सामने छोटी पड़ गई थी। भाईचारे, सामाजिक सौहार्द तथा शांति अमन के लिए सामूहिक दुआ की गई।
ज्ञात हो कि, पवित्र माह रमजान में रोजेदार करीब 15 घंटे भुख प्यास सहकर ईबादत कर एक माह रोजा रखते हैं। चांद दिखाई देने के बाद ईद – उल – फितर का त्योहार मनाया जाता है।
ईद के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने ईद पर्व पर संसदीय क्षेत्र वासियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिले वासियों और देशवासियों को ईद – उल – फित्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद होते ही पाक माह रमजान समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि प्यार, शब्र, भाईचारा, सद्भाव का संदेश देता है ईद।
140 total views, 2 views today