विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। हजारी मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ गणमान्य जनों द्वारा सात दिवसीय यज्ञ का संकल्प लिया गया। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला परिषद प्रकाश लाल सिंह मौजूद थे।
गोमियां प्रखंड के हद में हजारी मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीश्री 1008 लघु रूद्र महा यज्ञ हेतु ध्वजारोहण यात्रा का आयोजन 22 अप्रैल को किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के पुत्र व पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह उपस्थित थे। यज्ञ अनुष्ठान के कर्मकांडी आचार्य संजय शास्त्री एवं आशीष शास्त्री महाराज द्वारा भक्तों व श्रद्धालुओं को यज्ञ ध्वज देकर क्षेत्र भ्रमण कराया गया।
ध्वज यात्रा में शामिल महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियों, श्रद्धालु ध्वज लेकर सभी देवस्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान हजारी पटवा बस्ती, नायक टोला, धोबी टोला, प्रजापति टोला सहित हजारी मोड़ काली मंदिर होते हुए अंत में हजारी मोड़ मंदिर प्रांगण वापस लौटने पर ध्वज को यज्ञ स्थल पर विधिवत मन्त्रोंच्चारण के साथ स्थापित किया गया। कार्यक्रम में हजारी मोड़ हजारी बस्ती व उसके आस पास के गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने नगर भ्रमण व ध्वजारोहण में भागीदारी दिखाई।
इस संबंध में यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त यज्ञ आगामी 21 मई को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 27 मई तक चलेगा। मौके पर स्थानीय रहिवासी प्रकाश मिश्रा, शशि रजक, प्रशांत सिन्हा, राहुल कुमार, राजेश कुमार, रेनू देवी, मुन्नी देवी, आयूस कुमार, मनदीप कुमार, सुभाष मिश्रा, ज्योति कुमारी, कंचन कुमारी, रोशनी, राहुल, गुनगुन आदि श्रद्धालुगण मौजूद थे।
264 total views, 3 views today