ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन बच्चों के लिए स्कूल में एक लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गिरिडीह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बच्चों को ट्रैफिक एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के मन में आ रहे सवालों के जवाब भी दिए गये। कार्यक्रम में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के एक सौ बीस बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल कैंपस में क्लब मेंबर एवं सभी डिग्निटरीज द्वारा ट्री प्लांटेशन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं इनरव्हील प्रार्थना से की गई। स्कूल की टीचर शबाना रब्बानी ने वेलकम स्पीच दिया और कार्यक्रम का मंच संचालन सेक्रेटरी सोनाली तर्वे ने किया। क्लब की एडिटर स्मृति आनंद द्वारा गेस्ट स्पीकर के रूप में आए गिरिडीह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय एवं स्कूल के प्रिंसिपल भैया अभिनव कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आए एस के सिंह का भी स्वागत बुके देकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लब की मेंबर ममता बनर्जी ने वोट ऑफ थैंक्स देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के दौरान तनूजा भूषण, रश्मि गुप्ता, अधिवक्ता सुनीता शर्मा, सुषमा सिन्हा, दीप्ति सिन्हा, क्लब के अन्य मेंबर्स, स्कूल के टीचर्स आदि उपस्थित थे।
151 total views, 2 views today