रेडक्रॉस के सचिव सुधीर शुक्ला बने समन्वयक
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। भीषण गर्मी में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर में शुद्ध एवं शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए हाजीपुर नगर के 15 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर अस्पताल के मुख्य गेट एवं अस्पताल परिसर के भीतर भी एक-एक प्याऊ की व्यवस्था होगी।इन सभी के सुव्यवस्थित संचालन, देखरेख व कार्यान्वयन के लिए रेडक्रॉस के सचिव सुधीर शुक्ला को समन्वयक बनाया गया है। सभी पक्षों से वार्ता कर समन्वयक के तौर पर शुक्ला इसे कारगर तरीके से संचालित कराएंगे, जिससे रहीवासियों तथा राहगीरों को
गर्मी में शुद्ध पेयजल मिल सके।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हाजीपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेड क्रॉस सोसाईटी, नेहरू युवा केंद्र, स्कॉउट एण्ड गाईड के प्रतिनिधियों के साथ 21 अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में प्याऊ के विषय पर विमर्श किया गया एवं इस पुनीत कार्य में सिविल सोसाइटी के गणमान्य जनों को आगे आकर प्याऊ की व्यवस्था कराने का आह्वान किया गया।
बैठक में उपस्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स हाजीपुर के अध्यक्ष अनीलचंद्र कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष रामानन्द गुप्ता ने कहा कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स हाजीपुर में 15 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था करेगा। शहरी क्षेत्र में मुख्य बाजार क्षेत्र के प्रत्येक दस दूकानों की दूरी पर भी प्याऊ की व्यवस्था कराने के लिए व्यवसायी बंधुओं से अनुरोध करेगा।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार एवं सदर अस्पताल के अंदर एक-एक प्याऊ सहित सदर प्रखंड परिसर में एक प्याऊ की व्यवस्था करायी जाएगी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक केदारनाथ सिंह ने बताया कि पासवान चौक के आस-पास पाँच जगह प्याऊ की व्यवस्था करायी जाएगी।
स्कॉउट एण्ड गाईड के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि जीए इन्टर स्कूल, राज्य सम्पोषित बालिका विद्यालय एवं टॉऊन हाई स्कूल के पास तथा दिग्धी स्थित जिला शिक्षा कार्यालय के पास प्याऊ की व्यवस्था करायी जाएगी।
बैठक में नगर परिषद हाजीपुर द्वारा बताया गया कि त्रिमूर्ति चौक, गाँधी चौक, राजेन्द्र चौक, अनवरपुर चौक, रेलवे स्टेशन के पास, जढुआ मोड़ के पास एवं बागमल्ली में प्याऊ की व्यवस्था करायी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा नगर परिषद को सदर अस्पताल में ओपीडी के पास भी एक प्याऊ की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अनुश्रवण व्यवस्था बनायीं जाय, ताकि प्रतिदिन इसका मॉनेटरिंग किया जा सके।
रेड क्रॉस सचिव सुधीर शुक्ला को इसके लिए समन्वयक बनाया गया एवं कहा गया कि सभी पक्षों से वार्ता कर इसे कारगर तरीके से संचालित करायें, ताकि रहीवासियों एवं राहगीरों को गर्मी में शुद्ध पेय जल मिल सके। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन रचना सिंह एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी भी उपरस्थित थे।
134 total views, 1 views today