गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में 21 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने इस वर्ष मैट्रिक तथा इंटरमीडियट में जिले में टॉप टेन स्थान पानेवाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला मुख्यालय हाजीपुर में वैशाली जिला शिक्षा विभाग द्वारा समाहरणालय सभागार में वैशाली जिले के इस वर्ष मैट्रीक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लानेवाले टॉप टेन छात्र छात्रायो के साथ ही इंटर परीक्षा में जिले के टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिये समारोह का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा ने किया। इस अवशर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वर्ष 2023 में मैट्रिक की परीक्षा में वैशाली जिला में प्रथम दस स्थान पाने वाले 14 छात्र-छात्राओं, इंटरमीडिएट में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार मैट्रिक में प्रथम स्थान पाने वाले गांधी विद्या मन्दिर के सोनू कुमार के साथ सचिन कुमार, स्नेहा आनन्द, नितिन कुमार, मिलिंद कुमार, वेबी तरन्नुम, गौतम कुमार, पूजा कुमारी, वंदना कुमारी, रोहित कुमार, चन्दन कुमार, अविनाश आनन्द, आनन्द कुमार के साथ ही इण्टर में प्रथम स्थान लाने वाले रुस्तम, रानी सहित 14 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला के कुल 28 शिक्षकों को भी शिक्षण क्षेत्र में उनके बेहतरीन योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मीणा द्वारा सभी 28 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक तथा सभी 28 शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उनका स्वागत किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चें काफी होनहार हैं। उन्हें विश्वास है कि सभी सफल बच्चे आगे भी अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकतम अंक या प्रतिशत प्राप्त करना ही लक्ष्य नही होना चाहिए, बल्कि इसके साथ-साथ एक अच्छा नागरिक कैसे बने इसके लिए भी प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी चीजों को अपनायें तथा गलत चीजों से दूरी बनायें। उसका त्याग करें।
समारोह में जिलाधिकारी ने डेमोग्राफिक डीवीडेन्ट का हवाला देते हुए कहा कि हमारे देश में युवा वर्ग की संख्या सबसे अधिक है। युवा किसी भी स्ट्रीम में जायें, चाहे पढ़ायी का क्षेत्र हो, खेल-कुद का क्षेत्र हो, सभी जगह अच्छा करें।
उन्होंनें बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे मोबाईल पर सक्रिय नही रहें। मोबाइल का उपयोग केवल पढ़ायी और जानकारी के लिए करें, अन्यथा यह बहुत घातक है।
जिलाधिकारी मीणा ने सम्मानित हुए बच्चों, उनके अभिभावक एवं सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today