रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। ईद उल फितर को लेकर 20 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में कसमार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने की।
शांति समिति की बैठक के दौरान अंचलाधिकारी शुक्ला ने कहा कि ईद सबसे बड़ा खुशियों का त्योहार है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ तत्व ऐसे भी हैं जो आपसी वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से संदिग्ध हरकतों को अंजाम देते हैं। उन लोगों से सावधान रहना चाहिए एवं चिन्हित कर प्रशासन को खबर करना चाहिए।
मौके पर कसमार बीडीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, ज़िप सदस्य अमरदीप महाराज, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, मुखिया चन्द्रशेखर नायक, हारु रजवार, यदुनंदन जयसवाल, प्रताप सिंह, शेखावत अंसारी, जब्बार अंसारी, शिशुपाल महतो, राजेश कपरदार, छोगालाल सिंह आदि उपस्थित थे।
133 total views, 2 views today